ओआईएल स्वबलंबन कार्यक्रम के तहत एनएसडीसी (भारत सरकार) द्वारा प्रमाणित उद्योग-सम्बंधित अल्पावधि पाठ्यक्रम/ ट्रेड्स प्रदान किए जाते हैं, जो प्लेसमेंट से जुड़े होते हैं। इन पाठ्यक्रमों में हाउसकीपिंग और आदर-सत्कार प्रबंधन, फूड एंड बेवरेजेस, सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, बीपीओ/वॉइस कॉलिंग, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इंडस्ट्रियल फिटर आदि शामिल हैं।
यह कार्यक्रम ओआईएल के असम और अरुणाचल प्रदेश में संचालन क्षेत्रों तथा शेष असम में लागू किया गया है।
अब तक 21,507 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है और 17,655 युवाओं को भारत और विदेशों में विभिन्न संगठनों में जैसे सिंगापुर, अबू धाबी, अमेरिका, यूके, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, बहरीन, कनाडा आदि में नियुक्त किया गया है।
prevNext
ओआईएल स्वबलंबन की झलकियाँ
prevNext
ओआईएल स्वबलंबन पूर्व छात्र – कार्यस्थल पर
(राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट)
prevNext
सफलता की कहानियां दर्ज करना
ओआईएल स्वबलंबनउज्ज्वल भविष्य की ओर: ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ा कौशल प्रशिक्षण
तेल पीएसयू के एसडीआई में योगदानएसडीआई-गुवाहाटी – 2017-18 में शुरू हुआ (4505 प्रशिक्षित और 3804 को रोजगार दिया गया), कोच्चि, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर आदि।
आईटीआई लाहौल – ओआईएल उत्कृष्टता केंद्र,यह केंद्र 2021-22 में शुरू हुआ। ओआईएल और असम सरकार के रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय (डीईसीटी) के बीच समझौता-ज्ञापन हुआ। इस योजना से 203 युवाओं को लाभ मिला।